ब्रेकिंग : बिहार में कोविड-19 से हुई 7वीं मौत
पटना (TBN डेस्क) | गॉल ब्लैडर के कैंसर, जॉन्डिस और कई अन्य बिमारियों से जूझ रही कोरोना (Covid-19) संक्रमित महिला की बुधवार सुबह 10:15 बजे मौत हो गई. बिहार में कोरोना से होने वाली यह 7वीं मौत है.
आशा देवी नाम की यह महिला आलमगंज के माखनपुर ईदगाह मोहल्ले की रहने वाली थी. 8 मई को यह महिला राजधानी के एनएमसीएच में भर्ती हुई थी. 10 मई को इस महिला को कोविड-19 संक्रमित होने की रिपोर्ट आई थी.
अस्पताल की तरफ से जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक इलाज के दौरान महिला की मौत बुधवार सुबह 10:15 बजे हुई. महिला 50 वर्ष की थी.
कोरोना से मौत का पटना जिले में यह दूसरा मामला है. पहला मामला पिछले रविवार को आया था जब पीएमसीएच में एक प्रवासी मजदूर की कोरोना से मौत हुई थी.
बताते चलें, बिहार में कोविड-19 संक्रमण से मरने वाले सभी लोग पहले से ही किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे.