1 और सैम्पल पाज़िटिव, अब बिहार में कोरोना के 10 मरीज
Last Updated on 3 years by Nikhil

पटना (TBN रिपोर्टर) | शनिवार को कोरोना के फिर एक नये मरीज के सामने आने के बाद बिहार में मरीजों की कुल संख्या 10 हो गई है. शनिवार को पटना गुलजारबाग के अगमकुआँ स्थित RMRI में 90 ब्लड सेम्पलों की जांच हुई जिसमें 89 के रिपोर्ट निगेटिव पाए गए. वहीं नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 24 वर्षीय महिला की पोजिटिव पाई गई.