कोरोना से लड़कर ठीक होने में बिहार तीसरे नंबर पर

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) : कोरोना महामारी के कहर से दुनियाभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 22,40,191 पर पहुंच चुकी वही दुनिया भर में अब तक 1,53,822 लोग इस बीमारी चपेट में आने से अपनी जान गँवा चुके हैं.
भारत में भी कोरोना के आंकड़े तेजी से लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 14,378 हो चुकी है और भारत में इस बीमारी से अब तक 480 लोगों की मौत हो चुकी है.
लेकिन इन आंकड़ों के बीच एक राहत देने वाली खबर बिहार से सामने आयी है. बिहार के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमित तेज़ी से ठीक होकर घर वापस भी जा रहे हैं.
बिहार कोरोना से मुक्त होने को लेकर तीसरे स्थान पर है हालांकि राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 85 पर पहुंच गई जिसमे से 2 लोगों की इस बीमारी से मौत भी हो चुकी है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत की बात ये है कि अब तक 45 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर लौट गए हैं.
वहीं शुक्रवार को भी 5 अन्य कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इनकी दूसरी जांच के उपरांत इनको भी अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है.