Breakingकाम की खबरकोरोनावायरसफीचर

बिहार: अब हर घंटे मिल रहे 127 पॉजिटिव, शुक्रवार को मिले 3048 नए कोरोना मरीज

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| सूबे में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3048 नए मामले (New patients of Corona in Bihar) सामने आए हैं. एक बार फिर इनमें सबसे ज्यादा पटना में 1314 नए केस मिले हैं. अब राज्य में कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 8489 हो गई है और रिकवरी भी घटकर 97.20 प्रतिशत रह गया है. शुक्रवार को पटना के अलावा गया में 293 और मुजफ्फरपुर में 130 नए केस आए हैं.

बिहार में कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है. अब हर घंटे करीब 127 लोग पॉजिटिव हो रहे हैं. राज्य भर में 3048 नये कोरोना संक्रमित पाये गये जो गुरुवार की तुलना में 669 अधिक हैं. नये संक्रमितों में 2992 बिहार के रहनेवाले हैं जबकि 56 नये संक्रमित दूसरे राज्यों के हैं. अब राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 8489 हो गयी है.

राज्य में कोरोना के एक्टिव 8489 संक्रमितों में 8253 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं. शेष 236 संक्रमित राज्य के विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती है. इनमें से 88 डीसीएच में, 36 डीसीएचसी में, 69 सीसीसी में जबकि 43 प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं.

इधर स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया है कि सरकार द्वारा राज्यभर में 355 एक्टिव कंटेनमेंट जोन जबकि कुल 43540 कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं.

बिहार के अन्य जिलों में बेगूसराय जिले में 95, औरंगाबाद जिले में 33, अररिया जिले में 28, अरवल जिले में 26, बांका जिले में 26, भागलपुर जिले में 62, भोजपुर जिले में 70, बक्सर जिले में 17, दरभंगा जिले में 52, जहानाबाद जिले में 55, पूर्वी चंपारण जिले में 27, गोपालगंज जिले में चार, जमुई जिले में 46, कैमूर में नौ, कटिहार में 99, खगड़िया में छह, किशनगंज में 31, शेखपुरा जिले में 09, शिवहर जिले में 07, सीतामढ़ी जिले में 67, सीवान जिले में 22, सुपौल जिले में 04, वैशाली जिले में 72 और पश्चिम चंपारण जिले में 28 नये मरीज पाए गए हैं.

यह भी पढ़ें| पुलिस ने युवक को मारा, बेकाबू हुए लोगों ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

मधुबनी जिले में 56, मुंगेर जिले में 23, नालंदा जिले में 76, पूर्णिया जिले में 20, रोहतास जिले में 30, सहरसा जिले में 61, समस्तीपुर जिले में 30, सारण जिले में 40, लखीसराय जिले में 7, मधेपुरा जिले में 5, नवादा जिले में 12 नये मरीज मिले हैं.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अन्य राज्य के 56 लोगों के सैंपल भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. विभाग ने बताया कि संक्रमण को लेकर पिछले 24 घंटों के दरम्यान राज्यभर में एक लाख 84 हजार 750 सैंपलों की जांच की गयी.

कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave Of Corona) ने राज्य के डॉक्टरों पर गंभीर रूप से प्रभाव डाला है. सूबे भर में लगभग 500 की संख्या में डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. राजधानी पटना में ही इसकी संख्या 350 से अधिक है.

इस समय राजधानी के एनएमसीएच के 280 चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव हैं. जबकि पीएमसीएच के 20 चिकित्सक पॉजिटिव है. यदि पटना एम्स की बात करें तो यहां के 36 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. आईजीआईएमएस के 15 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हैं जबकि इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान के तीन चिकित्सक पॉजिटिव है.

यह भी पढ़ें| बाढ़: अपहरण का झूठा नाटक करना पड़ा भारी, पुलिस ने 8 घंटे में किया मामले का उद्भेदन

इन बड़े हॉस्पिटलों के अलावे न्यू गार्डिनर रोड हॉस्पिटल, गुरु गोविंद सिंह हॉस्पिटल और अन्य अस्पतालों की भी लगभग 25 से अधिक चिकित्सक कोरोना से संक्रमित है. बता दें, इन सभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए डॉक्टरों में से लगभग 80 प्रतिशत डॉक्टर हाल ही में संपन्न हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के राष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए थे, जिसमें देश भर से हजारों की संख्या में डॉक्टर पहुंचे थे.

डॉक्टरों के संक्रमित होने के मामले पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि इस बार कोरोना संक्रमण का ओमिक्रॉन वैरिएन्ट अधिक वायरलेंट नजर नहीं आ रहा है. लेकिन जो लोग पहले से गंभीर रोगों से पीड़ित होंगे उन्हें निश्चित रूप से यह ज्यादा परेशान करेगा. उन्होंने बताया कि अभी तक के स्टडी में इसके बहुत अधिक संक्रामक होने का सबूत मिला है लेकिन इसकी घातकता अधिक नहीं मिली है. लेकिन किसी भी वायरस के बारे में इतने कम समय में ज्यादा कुछ बताया नहीं जा सकता कि आने वाले समय में उसका क्या प्रभाव होगा.