बिहार में हर दिन हो रही कोरोना से मौत, पढ़े आज का अपडेट
Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में हर दिन बढ़ रही है. कोरोना से जुड़ी हुई ताजा अपडेट सामने आई है. नए अपडेट के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे के अंदर 16 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 558 हो गई है.
मंगलवार को जारी नियमित अपडेट के मुताबिक बिहार के विभिन्न जिलों से 3257 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 109875 हो गया है. अच्छी बात ये है कि महज 24 घंटे के भीतर 4034 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं.
बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में कुल 1,12,781 टेस्ट सैंपल की जांच की गई है. इसके साथ राज्य में जांच का कुल आंकड़ा 1899970 जा पहुंचा है. वहीँ अब तक 80740 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेशियो 73.48 फ़ीसदी है जबकि अभी भी 28,576 एक्टिव केस मौजूद हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 368 कोरोना संक्रमित मिले हैं. अन्य ज़िलों कि बात करें तो मधुबनी में 234, पूर्वी चंपारण में 200, भागलपुर में 185, बेगूसराय में 164, सारण में 153, पूर्णिया में 139, औरंगाबाद में 136, मुजफ्फरपुर में 135, सहरसा में 116, अररिया में 97, कटिहार में 96, नालंदा में 94, सीतामढ़ी में 94, पश्चिम चंपारण में 81, बक्सर में 71, रोहतास में 67, भोजपुर में 66, गया में 64, गोपालगंज में 61, मुंगेर में 51 और लखीसराय में 50 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.