बिहार में आज भी आंकड़ों में रही तेजी, पटना बन रहा हॉटस्पॉट
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | कोरोना के कहर ने बिहार में रविवार को फिर से अपना संक्रमण के फैलाव को दिखाया है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार रविवार को 2607 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. पटना जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के 620 नए मरीजों की जानकारी दी गई है, जो पटना पर इस संक्रमण के बढ़ते खतरे को दर्शा रहा है.
राज्य में पिछले 12 दिनों में कोई ऐसा दिन नहीं रहा है जब यहां 1000 से अधिक नये कोरोना पॉजिटिव नहीं पाये गये हों. कोविड-19 पॉजिटिवों की बढ़ रही संख्या ने बिहार में रिकवरी रेट को बिगाड़ कर रख दिया है. 10 दिनों में ही यहां मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है. आज के आंकड़ों के बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 38919 हो गई है.
शुक्रवार 24 जुलाई को लिए गए सैंपल के रिपोर्ट में 1311 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें राजधानी पटना में 319 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं भोजपुर में 80, बक्सर में 50, लखीसराय में 49, सहरसा में 54 और सारण में 79 मामलों की पुष्टि हुई है.
जबकि 25 जुलाई को लिए गए सैंपल के रिपोर्ट में 1294 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें राजधानी पटना में 301 नए संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है. 25 जुलाई के रिपोर्ट में मुजफ्फरपुर में 111. सुपौल में 60, नालंदा में 97 और बेगूसराय में 45 मरीज मिले हैं.
आइए जानते हैं किस जिले में कोविड-19 से संक्रमित कितने नए केसों की पुष्टि हुई है.