Breakingकाम की खबरकोरोनावायरसफीचर

बिहार कोरोना: आज का अपडेट, 378 नये मरीजों का पता चला

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | रविवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए कोरोना रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 24 घंटों में बिहार में कोरोना (Covid – 19) के 385 नए मामले सामने आए हैं. अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2,30,632 हो गई है. वहीं, राजधानी पटना में आज भी कोरोना के नये मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा 97 रही.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में वायरल संक्रमण से 606 मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोना से रिकवर हुए मरीजों की कुल संख्या 2,24,221 हो गई है. विगत 24 घंटों में 5 मौतें हुई हैं जिसके बाद वायरल संक्रमण से कुल मौतों का आंकड़ा 1,221 तक पहुंच गया है, जबकि राज्य में अब 5800 सक्रिय मामले हैं.

विभाग द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक विगत 24 घंटे में कुल 93,935 सैम्पल की जांच हुई है. साथ ही, राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 97.22 है.