Big NewsBreakingPatnaकोरोनावायरसफीचर

कैबिनेट मंत्री तथा नीतीश के बहुत करीबी की कोरोना से मौत

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | शुक्रवार सुबह एक दुखद खबर राजधानी पटना से आई जहां नीतीश सरकार के एक और कैबिनेट मंत्री की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. कई दिनों से हॉस्पिटल में भर्ती बिहार सरकार में पंचायती राज मंत्री कपिल देव कामत का निधन हो गया. उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफी करीबी माना जाता था.

कपिल देव कामत मधुबनी के बाबूबरही से विधायक थे. स्व कामत कोरोना वायरस से संक्रमित थे और पिछले कुछ दिनों से पटना एम्स में भर्ती थे. पहले से ही किडनी की बीमारी से ग्रस्त कपिल देव कामत की हालत कोरोना संक्रमित होने के कारण काफी खराब हो गई थी. इस कारण उनकी डायलिसिस हो रही थी और ब्लड प्रेशर कम होने की वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.

आपको बता दें कि कपिल देव कामत की तबियत खराब होने की वजह से जेडीयू ने इस बार उनकी बहू मीना कामत को टिकट दिया है.

सीएम ने जताया शोक, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

मंत्री कपिल देव कामत के निधन पर सीएम नीतीश कुमार ने शोक जताया है. नीतीश कुमार ने कहा कि कपिल देव कामत जमीन से जुड़े हुए नेता थे. मेरे कैबिनेट में मेरे सहयोगी थे. वे एक कुशल प्रशासक और लोकप्रिय राजनेता थे. उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत रूप से दुख पहुंचा है. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में अपूरणीय क्षति हुई है. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा.