बिहार में विस्फोटक आंकड़ों के साथ बढ़ रहा कोरोना, पहुँचा 700 के पास
एक ही दिन में मिले 85 नए मरीज
स्थिति कंट्रोल के बाहर होती हुई
प्रवासियों ने बढ़ाई चिंता

पटना (TBN रिपोर्ट) | लगता है बिहार में रविवार को कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में विस्फोट हुआ. प्रदेश में एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा मरीजों के कन्फर्म होने की बात सामने आई. राजधानी पटना में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 52 से बढ़ कर 55 हो गयी है.
बिहार में पहली बार एक दिन में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 85 नए केस सामने आए. रविवार को समाचार लिखने तक बिहार में कुल मरीजों की संख्या 696 तक पहुँच गई है. वहीं अब तक कुल 330 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
राज्य के 38 जिलों में से 37 जिले कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. बचा है तो केवल जमुई जिला जहां से अभी तक संक्रमण की कोई सरकारी सूचना नहीं है. कहा जा रहा है कि बाहर से आनेवाले अप्रवासी बिहारियों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई है.
रविवार को समाचार लिखे जाने तक स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी कोराना रिपोर्ट में नालंदा में 11, मुंगेर में 11, पटना में (पहली बार एक साथ) 9, भागलपुर में 9, सहरसा व मधेपुरा से 7 – 7 नए मामले, दरभंगा से 2, बेगूसराय से 1, अररिया से 2, किशनगंज से 8, अरवल से 3, गया से 2, पूर्वी चंपारण से 4, मुजफ्फरपुर से 3, औरंगाबाद से 1, नवादा से 2, भोजपुर से 1, समस्तीपुर और खगड़िया से एक-एक कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई. इस तरह से आज 85 मामले सामने आ चुके हैं.
राजधानी पटना में कुल 16 कंटेनमेंट जोन ये हैं –
- बीपीएससी बेली रोड के पास अवस्थित स्लम एरिया पटना
- मानसरोवर अपार्टमेंट, मीठाकुआं रोड भट्टापर धनौत, थाना रूपसपुर, दानापुर
- आदर्श कॉलोनी ,रोड नंबर 5 पटेल नगर(पूर्वी) शास्त्रीनगर
- नगर परिषद फुलवारी शरीफ अंतर्गत हाई स्कूल पानी टंकी के सामने पंडित जी की गली, खगौल रोड फुलवारी शरीफ
- खाजपुरा बिचली गली, पाटलिपुत्रा अंचल, वार्ड नंबर 4
- सुल्तानगंज बांकीपुर अंचल, प्रिंस टोला मेवा साव लेन ,वार्ड नंबर 50
- दुर्गा आश्रम गली, प्रेम भवन के पास, शास्त्री नगर पटना
- रोड नंबर 3, शिवनगर, बाईपास रोड खेमनीचक बाईपास पटना
- चाणक्यपुरी मछली गली राजा बाजार पटना
- अशोका टावर के सामने मछली गली राजा बाजार पटना
- हाउस नंबर 101 रोड 01ई, न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी पटना
- गिरजा पथ प्रतिमा अपार्टमेंट के पास जक्कनपुर पटना
- रोड नंबर 4, फाइनेंस डिपार्टमेंट कॉलोनी राजीव नगर पटना
- ग्राम महाराजगंज बगलापुर पंचायत चक्र चेचौल थाना नौबतपुर प्रखंड नौबतपुर अनुमंडल दानापुर पटना
- फुलवारी गुमटी ,बिरला कॉलोनी एफसीआई रोड रूपसपुर थाना, प्रखंड दानापुर पटना
- नौबतपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत नवटी ग्राम शंभुकुड़ा
कोरोना संक्रमण से 6ठी मौत
रविवार को ही बिहार में कोरोना संक्रमण से 6ठी मौत हुई. प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) संजय कुमार ने समाचार एजेंसी भाषा को बताया कि 60 वर्षीय यह व्यक्ति पटना जिले में बाढ़ स्थित बेलची इलाके का निवासी था. कुमार ने बताया कि दिल्ली से लौटने के बाद उसे क्वारेंटाइन में रखा गया था. कुमार ने ट्वीट किया, ‘यह फेफड़े के रोग के आखिरी चरण का मामला था, रोगी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई‘. बताते चले, इससे पहले रोहतास, मुंगेर, वैशाली, पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.