Big NewsBreakingPatnaकाम की खबरकोरोनावायरसफीचर

ब्रेकिंग : बिहार में एक दिन में मिले कोविड-19 संक्रमित 130 नए मरीज

,d fnu esa feys 130 ejht

पटना (TBN डेस्क) | अभी-अभी बड़ी खबर स्वास्थ्य विभाग से कोविड-19 संक्रमण से संबंधित अपडेट आई है. इस अपडेट के अनुसार बिहार में कोरोना संक्रमण ने 49 नए मरीजों का पता चला है.

मंगलवार को एक दिन में 130 कोरोना पाज़िटिव केस सामने आए – जो अभी तक बिहार में एक दिन में सबसे ज्यादा मिलने वाला संक्रमण मिलने का आंकड़ा है.

पटना जिला में 12, जहानाबाद में 16, नालंदा में 12, मुंगेर में 1, नवादा में 2, जमुई में 1, लखीसराय में 1, समस्तीपुर में 2 और शेखपुरा में 2 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. पटना जिले के पालीगंज से 6, पंडारक से 2 तथा बाढ़ से 2 नए मरीजों की पुष्टि हुई है.

इस तरह मंगलवार को एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा मरीजों में कोविड-19 संक्रमण पाए जाने की पुष्टि हुई है. अब बिहार में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 879 हो गई है. सिर्फ पिछले तीन दिनों में 272 मरीजों की बढ़ोत्तरी हुई है.