होली से पहले महंगाई का बड़ा झटका, LPG के बढ़े दाम
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| सरकार ने एक बार फिर आम जनता को महंगाई की चपत लगाई है. इस बर फिर से LPG गैस सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गई है. यह बढ़ोत्तरी 50 रु से 350.50 रु तक की गई है.
लोगों को होली से पहले महंगाई का बड़ा झटका लगने के बाद बुधवार से घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत पटना में 50 रुपये बढ़ गई है. वहीं, 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 350.50 रुपये ज्यादा हो गई है.
लोग बहुत परेशान
समाज का वेतनभोगी तबका रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोत्तरी से काफी परेशान है. होली के मौके पर लोग अपने घरों में कई तरह के पकवान बनाते हैं. ऐसे में रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोत्तरी से लोगों में बहुत परेशानी और निराशा है. राजधानी पटना में पहले 14.5 किलो के घरेलू रसोई गैस की कीमत 1051 रुपये थी, मगर अब यह बढ़कर 1201 रुपये हो गए हैं.
देश के अलग-अलग शहरों में एलपीजी की आज की कीमत
राजधानी पटना में एलपीजी गैस सिलेंडर 1201 रुपए
अंडमान में एलपीजी गैस सिलेंडर 1179 रुपए.
रांची में एलपीजी गैस सिलेंडर 1160.50 रुपए.
शिमला में एलपीजी गैस सिलेंडर 1147.50 रुपए.
डिब्रूगढ़ में एलपीजी गैस सिलेंडर 1145 रुपए.
लेह में एलपीजी गैस सिलेंडर 1299 रुपए.
आइजोल में एलपीजी गैस सिलेंडर 1260 रुपए.
श्रीनगर में एलपीजी गैस सिलेंडर 1219 रुपए.
कन्याकुमारी में एलपीजी गैस सिलेंडर 1187 रुपए.
देहरादून में एलपीजी गैस सिलेंडर 1122 रुपए.
चेन्नई में एलपीजी गैस सिलेंडर 1118.50 रुपए.
आगरा में एलपीजी गैस सिलेंडर 1115.50 रुपए.
चंडीगढ़ में एलपीजी गैस सिलेंडर 1112.50 रुपए.
विशाखापट्टनम में एलपीजी गैस सिलेंडर 1111 रुपए.
अहमदाबाद में एलपीजी गैस सिलेंडर 1110 रुपए.
लखनऊ में एलपीजी गैस सिलेंडर 1140.50 रुपए.
उदयपुर में एलपीजी गैस सिलेंडर 1132.50 रुपए.
इंदौर में एलपीजी गैस सिलेंडर 1131 रुपए.
कोलकाता में एलपीजी गैस सिलेंडर 1129 रुपए.
साल के शुरुआत में महंगी हुई थी घरेलू गैस
बताते चलें, इस साल 2023 की शुरुआत महंगाई के झटके के साथ ही हुई थी. 2023 के पहले दिन ही कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा हुआ था. जिसके बाद आज एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है.
(इनपुट-न्यूज)