राष्ट्रपति बनते ही बाइडेन अप्रवासी भारतीयों को दे सकते हैं बड़ा तोहफा
![](https://thebiharnow.com/wp-content/uploads/2020/11/tbn-joe-biden-american-president-650x366.jpg)
वाशिंगटन (TBN – The Bihar Now डेस्क) | अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन वहां रह रहे करीब 5 लाख भारतीयों को पद ग्रहण करने के बाद बड़ा तोहफा दे सकते हैं. इसकी जानकारी जो बाइडेन के अभियान द्वारा जारी एक नीतिगत दस्तावेज में दी गई है.
सूत्रों के अनुसार, दस्तावेज में कहा गया है, ‘वह (बाइडेन) जल्द ही कांग्रेस में एक आव्रजन सुधार कानून पारित कराने पर काम शुरू करेंगे, जिसके जरिए हमारी प्रणाली को आधुनिक बनाया जाएगा. इसके तहत 5 लाख से अधिक भारतीयों समेत लगभग एक करोड़ 10 लाख ऐसे आप्रवासियों को अमेरिका की नागरिकता प्रदान करने का रोडमैप तैयार किया जाएगा, जिनके पास दस्तावेज नहीं हैं.’
इसे भी पढ़ें – दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ा पहला विमान, बहुप्रतीक्षित मांग हुई पूरी
दस्तावेज में यह भी लिखा है कि जो बाइडेन अमेरिका में सालाना 1,25,000 शरणार्थियों को प्रवेश देने का लक्ष्य निर्धारित करेंगे. इसके अलावा वह सालाना न्यूनतम 95,000 शरणार्थियों को देश में प्रवेश दिलाने के लिए कांग्रेस के साथ काम करेंगे.’
इसका मतलब है कि जो बाइडेन 5 लाख भारतीयों समेत लगभग 1 करोड़ 10 लाख ऐसे आप्रवासियों को अमेरिकी नागरिकता प्रदान करने का रोडमैप तैयार करेंगे, जिनके पास दस्तावेज नहीं हैं. इसके अलावा वह सालाना न्यूनतम 95,000 शरणार्थियों को अमेरिका में प्रवेश दिलाने की प्रणाली भी बनाएंगे.