Breakingफीचर

बक्सर स्टेशन के पास आरओबी एवं एफओबी का हुआ भूमि पूजन

हाजीपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बुधवार को दानापुर मंडल के बक्सर-बरुना स्टेशन के बीच इटाढ़ी गुमटी पर सड़क उपरिगामी पुल (ROB) एवं पैदल उपरिगामी पुल (FOB) के निर्माण का भूमि पूजन किया गया. भूमि पूजन केन्द्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Union Minister Ashwini Kumar Choubey) ने किया.

इस अवसर पर बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, राज्य के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन तथा विधायक संजय कुमार तिवारी एवं अन्य लोग उपस्थित थे.

इस आरओबी का निर्माण लगभग 63.18 करोड़ रूपए की लागत से पूरा किया जाएगा. इस लागत में रेलवे की हिस्सेदारी 31.59 करोड़ तथा राज्य सरकार की हिस्सेदारी 31.59 करोड़ है. इस आरओबी का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद शहरवासियों को यहां लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी. साथ ही यह संरक्षित रेल परिचालन में मददगार होगा.

यह भी पढ़ें| बिहार के पहले जू-सफारी का सीएम ने किया उद्घाटन, अब पर्यटक कर सकेंगे भ्रमण

प्रस्तावित आरओबी बिहार के बक्सर, रोहतास, भोजपुर एवं कैमूर जिले को जोड़ती है. इसके निर्माण से स्थानीय आर्थिक गतिविधियों में काफी तेजी आयेगी. यातायात के लागत और समय की कमी की वजह से औद्योगिक लागत में कमी आयेगी.

उपरोक्त जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसम्पर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी.