सावधान, अगले 15 दिन में बढ़ेगी ठंड
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बिहार में अगले 15 दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. वहीं यहां न्यूनतम तापमान में 5 से 6 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि बिहार से मानसून पूरी तरह से विदा हो चुका है जिससे अब अगले कुछ दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना हो सकती है.
मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि मानसून के चले जाने के कारण आने वाले दिनों में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. अगले 20 दिनों तक पूरे बिहार में ड्राई मौसम है. लेकिन ठंड लगातार बढ़ते रहेगी. न्यूनतम तापमान अभी 17 से लेकर 20 डिग्री तक रहने की संभावना है. 20 दिन के बाद से 12 डिग्री तापमान पहुंचने की संभावना है. वहीं धूप अभी पूरी तरह से मिलने की संभावना है, इसलिए अधिकतम तापमान 28 से 32 डिग्री रहने की संभावना है.