BreakingEducationकाम की खबरफीचर

बाढ़: एसडीएम ने पढ़ाया प्रीऐम्बल और मौलिक अधिकार का पाठ

बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| बाढ़ अनुमंडल के एसडीएम स्कूल के बच्चों को पढ़ाते भी हैं. जी हां, बाढ़ अनुमंडल के एसडीएम सुमित कुमार समय निकाल कर स्थानीय राजकीय स्कूल में छात्राओं को पढ़ाई में सबों का मार्गदर्शन करते हैं.

इसी कड़ी में शुक्रवार दोपहर सुमित कुमार शहर के राज्य संपोषित गर्ल्स हाई स्कूल (Rajya Samposhit Girls High School, Barh) पहुंचे. वहां उन्होंने छात्राओं को “प्रीऐम्बलऔर मौलिक अधिकार” (Preamble and Fundamental Rights) का पाठ पढ़ाया.

उसके बाद वो दसवीं कक्षा में गए. उन्होंने देखा कि वहां छात्राएं ‘पंचतंत्र’ की पढ़ाई कर रही हैं. उन छात्राओं का एसडीएम ने हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि जो भी मैट्रिक में प्रथम डिविजन से पास होंगी, वो उनके ऑफिस में चैम्बर में जाकर उनसे पुरस्कार ले लेंगी.

Also Read| क्या करें, हमें लूज मोशन हो गया था – गोपाल मंडल

एसडीएम सुमित कुमार इस स्कूल में लगभग एक घंटे तक रहें और छात्राओं का मार्गदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने स्कूल की 9वीं कक्षा की छात्राओं से भी कई तरह के सवाल किए जिसका जवाब देने में छात्राओं ने देर नहीं लगाया.

बाढ़ अनुमंडल के एसडीएम के साथ इस दौरान अनुमंडल के कई अधिकारी मौजूद रहे.