24 मार्च की मध्य रात्रि से सभी घरेलू उड़ानों पर रोक
नई दिल्ली (TBN रिपोर्ट) | देश में कोरोना वायरस के चलते बचाव की दृष्टि से कुल 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी गयी है. भारतीय रेलवे ने 31 मार्च रात 12 बजे तक के लिए सभी ट्रेनें रद्द कर दी हैं. सिर्फ मालगाडी चलेगी. रेलवे की तरफ से कोरोना से बचाव के लिए इस प्रकार का अभूतपूर्व कदम उठाया गया है. इसी क्रम में नागर विमानन मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए घोषणा की है कि बुधवार से भारत में किसी भी घरेलू उड़ान सेवा का परिचालन नहीं होगा. भारत सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हर तरह के संभव प्रयास करने को तैयार है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की थी कि “किसी भी घरेलू या अंतरराष्ट्रीय उड़ान को 23 मार्च से 31 मार्च तक दिल्ली आने की इजाजत नहीं होगी”. इसके बाद भारत सरकार के नागर विमानन मंत्रालय के द्वारा कोरोना के चलते यह फैसला लिया गया है कि कल रात यानी कि 24 मार्च की आधी रात से सभी घरेलू उड़ानों को रद्द कर दिया जायेगा.