हथियार जब्ती मामले में बाहुबली राजद विधायक अनंत सिंह को 10 साल की सजा
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| एक बड़े घटनाक्रम में, आरजेडी के बाहुबली विधायक अनंत सिंह ((Anant Singh)) को उनके आवास से एके -47, हथगोले और अन्य हथियार बरामद किए जाने के मामले में 10 साल की कैद की सजा सुनाई गई है. पटना स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट ((MP-MLA Court) के विशेष जज त्रिलोकी नाथ दुबे ने मंगलवार को सजा सुनाई.
गौरतलब है, विशेष कोर्ट ने अनंत सिंह को 14 जून को दोषी करार दिया था और इसपर सजा का ऐलान 21 जून को किया जाना था. मंगलवार को कोर्ट द्वारा सजा मिलने के बाद विधायक की विधानसभा की सदस्यता पर खतरा मंडराने लगा है. बता दें, दो वर्ष से ज्यादा सजा होने पर विधानसभा की सदस्यता खत्म हो जाती है.
बता दें, यह सजा तीन साल पहले यानि 2019 के मामले में सुनाई गई है. इस मामले के अनुसार, पटना पुलिस की एक टीम ने 16 अगस्त 2019 को लदमा गांव में अनंत सिंह के घर पर छापा मारा था. अनंत सिंह के घर से पुलिस ने एक एके-47 राइफल, दो जिंदा हथगोले और एके-47 के 26 जिंदा कारतूस बरामद किया था. वैसे तो वह घर अनंत सिंह का है, लेकिन वह वहां नहीं रहते थे और घर के देखभाल लिए वहां एक केयरटेकर रहता था.
बताया जाता है कि एके-47 राइफल को झोपड़ी में रखा गया था, जबकि हथगोले उसकी बगल की झोपड़ी से बरामद किए गए थे. छापेमारी के बाद पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया था कि एके-47 राइफल को समान रूप से प्लास्टिक की थैली में लपेटा गया था, जिसके बाद कार्बन की परतें लगाई गई थीं, ताकि मेटल डिटेक्टर्स से बचा जा सके.
चौंकाने वाली रिकवरी के बाद अनंत सिंह फरार हो गए थे. इसपर पुलिस ने फरार चल रहे अनंत सिंह की गिरफ्तारी के लिए लुकआउट नोटिस भी जारी किया था.
उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा था कि उनके खिलाफ राजनीतिक ‘षड्यंत्र’ किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा था कि वे पुलिस के सामने सरेन्डर नहीं करेंगे. उसके बाद उन्होंने 25 अगस्त 2019 को दिल्ली के साकेत कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था. उसके पटना पुलिस उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर पटना ले आई. तब से वह (34 महीने से) पटना के बेऊर जेल (Beur Jail) में बंद हैं.
यह भी पढ़ें| कैप्टन मोनिका खन्ना, जिसने बचाई 185 यात्रियों की जान
अनंत सिंह के खिलाफ इस मामले में स्पीडी ट्रायल शुरू किया गया और लगभग 34 महीने तक रोज सुनवाई चली. इस दौरान अनंत सिंह ने जमानत के लिए कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए.
सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की तरफ से 13 पुलिस अभियोजन गवाहों को तथा बचाव पक्ष ने 34 गवाह पेश किए गए. इससे पहले इस मामले में विधायक अनंत सिंह और उनके केयर टेकर पर 15 अक्टूबर 2020 में आरोप गठित किए गए थे.
कब-कब क्या हुआ
16 अगस्त 2019 : मोकामा विधायक अनंत सिंह के पैतृक आवास लंदावा से एके-47 और 2 ग्रेनेड बरामद
16 अगस्त 2019 : बाढ़ थाने में दर्ज कराई गई थी एफआईआर
25 अगस्त 2019 : दिल्ली के साकेत कोर्ट में किया था सरेडर
5 नवंबर 2019 : पुलिस ने चार्जशीट दायर की
17 जून 2020 : एमपीएमएलए के विशेष कोर्ट में ट्रायल के लिए ट्रांसफर
15 अक्टूबर 2020 : आरोप गठित हुआ
14 जून 2022: अनंत सिंह दोषी करार
21 जून 2022: 10 साल की सजा का ऐलान