Breakingकोरोनावायरसफीचर

जांच की संख्या बढ़ते ही नए मरीजों की संख्या में फिर इजाफा, मुख्यमंत्री हुए निगेटिव

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| मंगलवार को राज्य में पिछले दो दिनों से कोरोना के नए संक्रमितों की घटती संख्या में एक बार फिर इजाफा हुआ है. ये इजाफा इसलिए है क्योंकि पिछले 24 घंटों में जांच की संख्या, जो 15 जनवरी से घट गई थी, बढ़ाई गई है. 17 जनवरी के मुकाबले 18 जनवरी को जारी आंकड़ों (Bihar Corona Update) के मुताबिक जांच किए गए सैम्पल की संख्या 41,789 ज्यादा है. इसलिए स्वस्थ्य विभाग की तरफ से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, लगभग 1000 ज्यादा नए मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.

फिर मिले 40 ओमिक्रोन संक्रमित

पटना सहित पूरे बिहार में फिर से दूसरी बार कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के 40 संक्रमित पाये गये है. आईजीआईएमएस (IGIMS, Patna) की लैब ने 40 कोरोना सैंपलों की जीनोम सीक्वेसिंग रिपोर्ट मंगलवार को जारी की. इसमे सभी 40 सैंपलों में ओमिक्रॉन पाया गया. ओमिक्रॉन के मरीजों में आईजीआईएमएस (Director of IGIMS, Patna) के निदेशक, प्रिंसिपल के अलावा स्वास्थ्य विभाग के एक सीनियर अधिकारी शामिल हैं.

नीतीश हुए कोरोना नेगटिव

इधर मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar Bihar Chief Minister) की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. वे ओमिक्रॉन वैरिएन्ट की चपेट में आए थे जिसकी पुष्टि उनके सैम्पल की जीनोम सिक्वेंसिंग से हुई. पटना के IGIMS में करायी गयी उनकी कोविड जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 10 जनवरी से वे होम आइसोलेशन में थे. 7 दिनों के बाद फिर से उनका सैंपल लिया गया, जिसमें वे निगेटिव पाये गये हैं.

आइए पिछले 8 दिनों के आंकड़ों पर डालते हैं एक नजर

18 जनवरी के आंकड़ों के मुताबिक 1,54,010 सैम्पल की हुई जांच – मिले 4551 नए संक्रमित
17 जनवरी के आंकड़ों के मुताबिक 1,12,221 सैम्पल की हुई जांच – मिले 3526 नए संक्रमित
16 जनवरी के आंकड़ों के मुताबिक 1,56,659 सैम्पल की हुई जांच – मिले 5410 नए संक्रमित
15 जनवरी के आंकड़ों के मुताबिक 1,72,539 सैम्पल की हुई जांच – मिले 6325 नए संक्रमित
14 जनवरी के आंकड़ों के मुताबिक 1,82,538 सैम्पल की हुई जांच – मिले 6541 नए संक्रमित
13 जनवरी के आंकड़ों के मुताबिक 1,82,377 सैम्पल की हुई जांच – मिले 6393 नए संक्रमित
12 जनवरी के आंकड़ों के मुताबिक 1,80,407 सैम्पल की हुई जांच – मिले 6413 नए संक्रमित
11 जनवरी के आंकड़ों के मुताबिक 1,88,133 सैम्पल की हुई जांच – मिले 5908 नए संक्रमित

मंगलवार को जारी आंकड़ों के बाद अब राज्य में कोविड के 33,883 ऐक्टिव मरीज हैं. पटना में अकेले 11,337 ऐक्टिव मरीज हो गए हैं. राज्य में लगातार घट रहा रिकवरी प्रतिशत आज बहुत थोड़ा बढ़कर 94.21 हो गया है.

पटना में मिले 1218 नए संक्रमित

मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राजधानी पटना में एक बार फिर सबसे ज्यादा 1218 नए मरीज मिले हैं, जबकि इस बार शेखपुरा जिले में सबसे कम 8 केस मिले हैं.

यह भी पढ़ें| “आज दारू बंद, कल मेहरारू बंद” – पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह

राज्य के अन्य जिलों की बात करें तो समस्तीपुर जिले में 399 नए मरीजों का पता चला है और यह जिला आज संख्या मामले में दूसरे स्थान पर रहा. वहीं मुजफ्फरपुर में 217 नये संक्रमित पाये गये जबकि अररिया जिले में 64, अरवल जिले में 49, औरंगाबाद जिले में 32, बांका जिले में 75, बेगूसराय जिले में 192, भागलपुर जिले में 132, भोजपुर जिले में 50, बक्सर जिले में 56, दरभंगा जिले में 157, पूर्वी चंपारण जिले में 66, गया में 44, गोपालगंज जिले में 38, जमुई जिले में 62, जहानाबाद जिले में 32, कैमूर में 54, कटिहार में 107, खगड़िया में 49, किशनगंज में 59 नये मरीज मिले हैं.

वहीं लखीसराय जिले में 36, मधेपुरा जिले में 101, मधुबनी जिले में 95, मुंगेर जिले में 133, नालंदा जिले में 107, नवादा जिले में 27, पूर्णिया जिले में 192, रोहतास जिले में 55, सहरसा जिले में 61, सारण जिले में 136 नये मरीज मिले हैं.

शेखपुरा जिले में 28, सीतामढ़ी जिले में 67, सीवान जिले में 47, सुपौल जिले में 42, वैशाली जिले में 123 और पश्चिम चंपारण जिले में 86 नये संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा अन्य राज्य के 55 लोगों के सैंपल भी पॉजिटिव पाये गये हैं.