विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर शिक्षकों और कर्मियों का प्रशिक्षण
कोइलवर / भोजपुर(आमोद कुमार – The Bihar Now रिपोर्ट) | आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी है. जिसे लेकर जिले में कर्मियों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
शनिवार को तीसरे दिन कोईलवर प्रखंड के प्लस टू विद्यालय कुल्हड़िया में विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर शिक्षकों और कर्मियों का जीरो लेवल निर्वाचन का प्रशिक्षण हुआ. पांच दिवसीय प्रशिक्षण के तीसरे दिन 14 प्रशिक्षत मास्टर ट्रेनर द्वारा दो शिफ्ट में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पहला शिफ्ट सुबह 11 बजे व दूसरा शिफ्ट दोपहर दो बजे से दिया जा रहा है.
मौके पर बीडीओ वीर बहादुर पाठक ने बताया कि प्रशिक्षण में मास्क पहन आने वाले कर्मियों को अनुमति है. जिन्हें सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बैठाया गया. जिसके बाद प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों द्वारा जीरो लेवल प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान ट्रेनर ने विधान सभा चुनाव के दौरान मतदान कराये जाने संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में जनकारी दिया.
बीडीओ ने बताया कि प्रतिदिन दो शिफ्ट में लगभग तीन सौ कर्मियों को जीरो लेवल प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसमे चुनाव से जुड़े सभी कर्मियों को जीरो लेवल प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है.