जदयू सांसद की पत्नी का निधन, नीतीश ने जताया शोक
पटना (TBN रिपोर्ट) । जनता दल (यू ) के सासंद रामनाथ ठाकुर की पत्नी आशा ठाकुर का निधन हो गया है. रामनाथ ठाकुर कर्पूरी ठाकुर के पुत्र है औऱ हाल ही में जदयू से दूसरी बार राज्यसभा के लिए भेजे गये है. आशा ठाकुर की निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह समेत सभी वरीय नेताओं ने शोक संवेदना जारी की है.
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.