अपना शहरकाम की खबरकोरोनावायरसफीचरलाइफस्टाइलवीडिओस्वास्थ्य

पश्चिम चंपारण में कोरोना के प्रति जागरूक कर रही पुलिस को लोगों ने सर-आंखों पर बिठाया

पश्चिम चंपारण (TBN रिपोर्ट) | अनलॉक 1.0 की शुरुआत से लोगों का जहां घरों से निकलना सम्भव हो पाया है वही कोरोना संकट के प्रति और ज्यादा सचेत रहने की जागरूकता फैलाने में पुलिस बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही है. पश्चिम चंपारण की पुलिस के इस रूप को देख लोग उत्साहित हैं और उसे सर-आंखों पर बिठा रहे हैं.

दरअसल पुलिस प्रशासन की टीम अनलॉकडाउन-1 में मास्क पहनने और एहतियात बरतने को लेकर एनएच 727 गोरखपुर-बेतिया मुख्य सड़क पर अलख जगा रही है. यात्रियों और आम लोगों को मास्क पहनने से साथ-साथ सोशल डिस्टेंस का पाठ पढ़ते हुए अपनी डयूटी निभा रही है.

ज़िले के नगर थाना बगहा में पदस्थापित एसआई सुरेश यादव के नेतृत्व में गोरखपुर बेतिया मुख्य सड़क पर बग़ैर मास्क पहने आवाजाही करने वाले लोगों में मास्क वितरण कर उन्हें इसके फायदों से अवगत कराया जा रहा है. पुलिस की इस अनूठी पहल में सामाजिक कार्यकर्ता मुन्ना सिंह बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. वह मास्क का निःशुल्क वितरण कर रहे हैं ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके.

वहीं दूसरी तरफ रामनगर में एसडीपीओ अर्जुन लाल के नेतृत्व में नगर पंचायत के उप सभापति अरमानी खान के साथ समाजसेवी पिंटू सिंह ने फाइटर्स ग्रुप बनाया है जिसमें दर्जनों युवा समाजसेवी लोगों तक मुफ़्त में सेवा भावना से भोजन और खाद्य सामग्री वितरण कर रहे हैं.

सिर्फ यही नही, रामनगर में एसडीपीओ अर्जुन लाल के नेतृत्व में नगर पंचायत के उप सभापति अरमानी खान के साथ समाजसेवी पिंटू सिंह ने फाइटर्स ग्रुप बनाया है जिसमें दर्जनों युवा समाजसेवी लोगों तक मुफ़्त भोजन और खाद्य सामग्री वितरण कर रहे हैं. उनकी हौसला अफजाई करते हुए रााानगर के एसडीपीओ अर्जुन लाल ने 135 महिला – पुरुष सफ़ाई कर्मियों को अंगवस्त्र देकर उन्हें फूल माला से सम्मानित किया.

एसडीपीओ अर्जुन लाल ने बताया कि इनकी हौसला अफजाई जरूरी है. इसी कड़ी में आज यह सम्मान समारोह आयोजित कर इन्हें अंगवस्त्र देकर पुष्प की वर्षा कर पुलिस प्रशासन अपना फ़र्ज़ अदा कर रही है.

उन्होंने कहा कि अन्य लोगों को भी इन मजदूरों और उपेक्षित सफ़ाई कर्मियों के सम्मान और हौसला अफजाई में आगे आने की जरूरत है ताकि कोरोना काल में संक्रमण के ख़िलाफ़ जंग जीतने वाले पुलिस प्रशासन, मेडिकल और मीडिया के साथ-साथ सफ़ाई कर्मी आगे बढ़ते रहें.

ज़िला में पुलिस प्रशासन और सामाजिक कार्यकर्ताओं के इस अनूठी पहल की सराहना सभी कर रहे हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिङ्ग का पूरा ख्याल रखा गया.

कोरोना से जंग जितने में दी बिहार नाउ (TBN) मीडिया भी आपसे आपसी सहयोग में सामाजिक दूरी बनाकर रहने और मास्क पहनने की अपील करता है.