वर्चुअल रैली और चुनाव तैयारी शुरू
Last Updated on 3 years by Nikhil

बगहा (TBN/इमरान अजीज की रिपोर्ट) | विधानसभा चुनाव से पूर्व बीजेपी ने डिजिटल तरीके से वर्चुअल रैली कर इसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दिया है. पिछले दिनों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इसकी शुरुआत की. इसी कड़ी में शुक्रवार को बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार की वर्चुअल रैली का बगहा में सीधा प्रसारण देखा और सुना गया.
बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार के बिहार जनसंवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बगहा के मीना बाजार स्थित लक्ष्मी विवाह भवन सभागार में किया गया.
दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तहत कोरोना संक्रमण की वजह से बीजेपी वर्चुअल रैली के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचा रही है. बगहा में शुक्रवार को इस प्रसारण की व्यवस्था विधायक राघव शरण पांडेय ने की थी.
वर्चुअल रैली में बीजेपी कार्यकर्ताओं सहित बगहा विधायक राघव शरण पांडेय और राज्यसभा सांसद सतीशचंद्र दुबे भी मौजूद रहे और दोनों नेताओं ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा. दोनों ने बिहार में फिर से एनडीए सरकार बनाने में बूथ स्तर पर लोगों तक संवाद पहुंचाने पर ज़ोर दिया.