Big NewsBihar Assembly ElectionBreakingअपना शहरफीचर

मुंगेर: गांव वालों ने दी सामूहिक आत्मदाह की धमकी

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | मुंगेर से बड़ी खबर आ रही है जहाँ BMP-9 क्षेत्र से सटे दर्जनों ग्रामीणों के रैयती जमीन का संवेदक के द्वारा घेराबंदी किये जाने के बाद ग्रामीणों ने सामूहिक आत्मदाह की धमकी दी है. ग्रामीणों का आरोप है कि SDO के निर्देश के खिलाफ घेराबंदी की जा रही है, जिसमें BMP-9 प्रशासन की सहमति है.

वर्ष 1930 से 2021 तक अपनी रैयती जमीन का लगान देने वाले रामनगर निवासी सुभाष सिंह, अमरेश सिंह, अतुल सिंह, मनोहर सिंह, सेकहर सिंह, जितेंद्र कुमार, कैलाश सिंह, रघुनाथ सिंह, उमाकांत सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों के पूर्वजों की जमीन पर बिहार पुलिस कंस्ट्रक्शन विभाग के संवेदक जबरदस्ती आवेद रूप से बॉउंड्री वॉल लाठी, डंडे एवं वर्दी के बल पर बनवा रहे है.

इधर न्यायालय ने उक्त जमीन पर 144 की कार्रवाई करते हुए यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है. इतना ही नहीं सदर SDO के द्वारा ईस्ट कॉलोनी थाना एवं अंचलाधिकारी को भी इस मामले को लेकर नोटिस करते हुए जवाब तलब किया गया है. इसके बावजूद बीएमपी-9 प्रशासन अगर हमारे जमीन पर बाउंड्री वॉल का निर्माण करवाती है तो हम लोग सामूहिक रूप से आत्मदाह करेंगे.

इधर बीएमपी-9 समादेष्टा रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि बिहार पुलिस कंस्ट्रक्शन विभाग के द्वारा बाउंड्री वॉल कार्य बीएमपी-9 परिसर में करवाया जा रहा है. किसी के निजी जमीन पर नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि अगर इसका विरोध हो रहा है तो इसकी जांच करायी जाएगी.