बचाव राहत कार्य में देरी होने से ग्रामीणों में फूटा आक्रोश
बगहा (इमरान अजीज – The Bihar Now डेस्क) | रविवार को बगहा में बाढ़ कटाव पीड़ितों ने बचाव राहत कार्य शुरू करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है. दरअसल पहाड़ी मसान नदी से हुए कटाव को लेकर पीड़ितों ने प्रशासन और सरकार को पत्र लिखा है. बावजूद इसके बचाव राहत कार्य में देरी होने से ग्रामीणों का आक्रोश फुट पड़ा है.
बताया जा रहा है कि बगहा-एक प्रखंड के सलहा झारमहुई में स्कूल समेत मुख्य सड़क का मसान नदी ने कटाव कर स्थिति बिगाड़ दिया है. पहाड़ी नदी मसान का जलस्तर बढ़ने से बीते कुछ दिनों से हुए कटाव के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
यही वजह है कि जेडीयू नेता और उप सरपंच नज़रे इमाम के नेतृत्व में बाढ़ कटाव पीड़ित मसान नदी से बचाव राहत कार्य शुरू करने की मांग पर अड़े हुए हैं.
इधर मौसम साफ़ है और फिलहाल वर्षा थम गई है. ऐसे में ग्रामीण चाहते हैं कि यहां सुरक्षात्मक कार्य तेज़ी से शुरू कर समय रहते पूरा कर लिए जाएं. इसको लेकर लोगों ने डीएम को ज्ञापन भी भेजा है.