वैशाली में गुरुवार देर रात पुलिस ने किया एनकाउंटर
वैशाली (TBN रिपोर्टर) | गुरुवार देर रात वैशाली के लालगंज में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ लालगंज-वैशाली सड़क पर तिनपुलवा के पास हुआ. घटना के बारे में बताया जाता है कि लालगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार देर रात गस्ती में थे. तभी एक सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी सड़क से गुजर रही थी. गस्ती पुलिस दल ने स्कार्पियो गाड़ी को रूकने का इशारा किया और आगे से गाड़ी को घेर लिया. उस स्कार्पियो में कुछ अपराधी थे. स्कोर्पियो पर सवार अपराधी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिया. पुलिस ने भी एक राउंड गोली चलाया जो एक अपराधी को लग गया. अपराधी की पहचान बैजू महतो के रूप में हुआ है. गोली बैजू महतो को बांह में लगी. उसके बाद पुलिस ने इस घायल अपराधी को लालगंज स्थित सरकारी अस्पताल ले गई जहां उसने दम तोड़ दिया. पुलिस एक अपराधी को पकड़ने मे सफल हो गई. पकड़े गए अपराधी का नाम आशुतोष बताया जा रहा है. एक अपराधी मौके से फरार हो गया. स्कोर्पियो से पुलिस ने दो देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, तीन खोखा भी बरामद किया है. बताया जाता है कि मृतक अपराधी बैजू महतो पर वैशाली जिला के लालगंज, भगवानपुर और महुआ थाना में मामला पहले से कई मामले दर्ज हैं.