Big NewsBreakingअपना शहरकाम की खबरफीचर

वाल्मीकि टाईगर रिजर्व में मेहमान गैंडा की संदिग्ध हालात में मौत

vaalmeeki taeegar rijarv mein mehamaan gainda kee sandigdh haalaat mein maut

बगहा/पश्चिम चंपारण (TBN रिपोर्ट) | अभी अभी एक बड़ी खबर बगहा से आ रही है जहां वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व में अधिवास से पूर्व एक मेहमान गैंडे की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. यह घटना चमैनिया चंपापुर गनौली के टाइगर रिजर्व के वाल्मीकि नगर रेंज में घटी है.

इस मेहमान गैंडे की मौत से वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं. डीएफओ गौरव ओझा ने घटना स्थल पर वन विभाग की टीम को भेजा है.

इस गैंडा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने व्यवस्था और कार्यशैली पर कई गंभीर सवाल भी उठा दिए हैं. इस घटना से वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के होश उड़े हुए हैं.

आपको बताते चले की वाल्मीकि टाईगर रिजर्व में यह एक मात्र था मेहमान गैंडा था. अब पोस्टमार्टम के बाद ही इसके रिपोर्ट में गैंडा के मृत्यु कारणों का खुलासा होगा.