Big NewsBihar Assembly ElectionBreakingPoliticsअपना शहरकाम की खबरफीचर

वाल्मीकिनगर में उपचुनाव की तैयारी, इस दिन होगा मतदान

वाल्मीकिनगर (TBN – The Bihar Now डेस्क) | वाल्मीकिनगर (01) लोकसभा उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा तारीख का ऐलान कर दिया गया है. बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 नवंबर को वाल्मीकिनगर लोकसभा का उपचुनाव भी होगा. जिसकी मतगणना भी 10 नवंबर को होगी.

इस सम्बन्ध में बेतिया के जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि कुल 17 लाख 22 हज़ार 102 मतदान अपना मतदान करेंगे. जिसमें 8 लाख 1 हज़ार 788 पुरुष और 9 लाख 20 हज़ार 219 महिला और 95 अन्य मतदाता मतदान करेंगे. मतदान सुबह 7 से शाम के 6 बजे तक होगा.

इसके लिए कुल 2478 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वाल्मिकीनगर लोकसभा क्षेत्र में कुल 06 विधानसभा 01 वाल्मिकीनगर , 02 रामनगर , 03 नरकटियागंज , 04 बगहा , 05 लौरिया और 06 सिकटा विधानसभा आता है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया की कोविड 19 के मद्देनजर सुरक्षा का पूरा ध्यान रखकर मतदान से लेकर मतगणना का कार्य कराया जाएगा.

सुरक्षा की दृष्टि से बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार वर्मा ने बताया की जिला के कुल 80 लोगों पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है. इसके अलावे 50 लोगों को चिन्हित किया गया है. इस लोगों पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव भेजा जा रहा है.