Big NewsBreakingअपना शहरक्राइम

गया: दोषी करार होते ही कोर्ट से फरार हुए हत्या के दो आरोपी

गया (TBN – The Bihar Now डेस्क)| दोषी करार देने की सुनवाई होते ही हत्या के दो आरोपी कोर्ट से फरार (two murder accused absconded from Gaya court) हो गए. यह मामला गया कोर्ट (Gaya Court) में सामने आया है. फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए गया पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र (Gaya Mufassil police station area) अंतर्गत वर्ष 2015 में हत्या की एक वारदात हुई थी. इसी घटना को लेकर गया कोर्ट में ट्रायल चल रहा था.

गया कोर्ट के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी जमानत पर थे. दोनों नियमित रूप से कोर्ट में उपस्थिति भी लगा रहे थे. मंगलवार को गया कोर्ट के एडीजे-2 राजकुमार सिंह राजपूत की अदालत में दोनों आरोपितों को दोषी करार दिया गया. कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट पुलिस कस्टडी में लेती, उससे पहले ही दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए.

पुलिस कुछ करती, उससे पहले हुए फरार

दोषी करार दिए जाने के बाद आरोपितों के फरार होने के बाद कोर्ट में हड़कंप मच गया. पुलिस के कुछ करने से पहले ही दोनों कोर्ट से भागने में सफल हो चुके थे. पुलिस अब दोनों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस के अनुसार इस मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. इस मामले में पहले कोर्ट से वारंट जारी होगा. फिलहाल मामला संज्ञान में आते ही कोर्ट से फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी गई है.

मुफस्सिल थाना में था हत्या का केस

कोर्ट सूत्रों के अनुसार स्टडी में विलंब होने से हत्या के दोनों आरोपियों को मौका मिला और भाग निकलने में सफल रहे. फरार होने वाले आरोपी में राजकुमार और विनय पासवान हैं, जो कि मुफस्सिल थाना के बेलहंडी गांव के रहने वाले थे. वर्ष 2015 में मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हत्या की एक वारदात हुई थी, जिसमें बेलहंडी के रहने वाले यह दोनों आरोपी बनाए गए थे. उसके बाद से इस मामले का कोर्ट में ट्रायल चल रहा था. मंगलवार को एडीजे-2 की अदालत द्वारा हत्या के दोनों आरोपितों को दोषी करार दिए जाने के साथ ही कस्टडी में लिए जाने से पहले ही दोनों फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें| बिहार की राजनीति में अपना रंग दिखाने रिहा हो सकते हैं आनंद मोहन सिंह

मामले के बारे में मुफस्सिल थानाध्यक्ष प्रभुनाथ ने बताया कि कोर्ट से आरोपितों के फरार होने का मामला संज्ञान में आया है. हत्या मामले के दो आरोपी कोर्ट में कस्टडी में लिए जाने से पहले ही फरार हो गए. इस मामले की जानकारी मिलते ही दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है.

(इनपुट-न्यूज)