सड़क दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत, एनएच 727 पर हुई घटना

चौतरवा/पश्चिम चंपारण (इमरान अजीज) | जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 727 पर परसौनी फॉर्म के निकट सोमवार की रात सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि जिले के लौरिया थाना क्षेत्र के मठिया वृत्तिटोला ग्राम निवासी सरोज मियां और पड़ोस के सईद मियां एक साथ मोटरसाइकिल से सवार होकर चौतरवा थाना के मझौआ गांव से अपने रिश्तेदारी में लौट रहे थे. तभी परसौनी फॉर्म के निकट एनएच 727 पर तेज गति के कारण संतुलन बिगड़ जाने से रोड पर पहले से खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से मोटरसाइकिल टकरा गया और मोटरसाइकिल पर सवार उक्त दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
ग्रामीणों के सहयोग से चौतरवा थाने की पुलिस ने पहुंचकर दोनों को इलाज के लिए बेतिया भेजा लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई. दोनों युवकों की उम्र करीब 18 से 20 वर्ष के बीच है. इधर मृतकों के शव को चौतरवा थाना की पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है और पुलिस घटना की जांच समेत आगे की कार्रवाई में जुटी है.