Big Newsअपना शहरकाम की खबरफीचर

गया : दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का हुआ समापन

गया / पटना (The Bihar Now डेस्क)| राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस (National Space Day) विषय पर शनिवार को दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम (Photo Exhibition cum Awareness Program) का समापन किया गया. यह प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार (Ministry of Information and Broadcasting, Government of India) के केंद्रीय संचार ब्यूरो (Central Communications Bureau, Gaya) गया क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा स्थानीय मानव भारती नेशनल स्कूल (Manav Bharti National School, Gaya) परिसर में आयोजित हुआ. सहकारिता सह पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार (Bihar Minister Dr. Prem Kumar) इस समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे. यह प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम शुक्रवार को शुरू हुआ था.

समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ प्रेम कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज विश्व में विज्ञान ने इतनी अधिक तरक्की कर ली है जिसके कारण अंतरिक्ष विज्ञान का महत्व बढ़ गया है. चाहे सामरिक दृष्टिकोण से हो,सूचना के दृष्टिकोण से हो, मौसम विज्ञान की दृष्टिकोण से हो, आपदा के दृष्टिकोण से हो या फिर आर्थिक दृष्टिकोण से हो जिन देशों ने अंतरिक्ष विज्ञान में बड़ी उपलब्धि हासिल की है वह आज विश्व में मजबूत देश के रूप में स्थापित है.

उन्होंने देश के युवाओं तथा विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अंतरिक्ष विज्ञान में अपनी अभिरुचि बढ़ाएं और हमारी राष्ट्रीय संस्था इसरो में योगदान देकर अपनी कृति से कीर्तिमान स्थापित करें.

इस अवसर पर मंत्री डॉ प्रेम कुमार द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया गया.

मगध मेडिकल कॉलेज गया के अधीक्षक डॉ विनोद सिंह, गया कॉलेज गया के वनस्पति शास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अमित कुमार सिंह, डॉ एकता वर्मा तथा भौतिकी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रेणु रानी ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखे.

शनिवार को दूसरे दिन भी चित्र प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा इसरो द्वारा निर्मित यान एवं अंतरिक्ष शोध सामग्री के मॉडल का प्रदर्शन भी किया गया. उत्कृष्ट मॉडल प्रस्तुति के लिए साहिल, संस्कार, प्रांजल व शक्ति की टीम को प्रथम पुरस्कार के लिए चयनित किया गया.

कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के बीच आयोजित चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. निबंध में प्रथम पुरस्कार सुकृति कुमारी, द्वितीय पुरस्कार नंदिनी शर्मा व तृतीय पुरस्कार प्रियांशी को प्राप्त हुआ.

चित्रकला में प्रथम पुरस्कार रुचि कुमारी, द्वितीय पुरस्कार हर्ष राज, तृतीय पुरस्कार शानवी दीप को मिला.

लोकनृत्य में मराठी लोकनृत्य समूह को प्रथम पुरस्कार दिया गया. प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकुमार, सौरभ कुमार, श्रुति कुमारी, हर्ष राज, तेजस्वी सिंह, रितिका सिन्हा, आयुष तथा अदिति को अंतरिक्ष प्रश्नोत्तरी का सही उत्तर देने के लिए पुरस्कृत किया गया.

कार्यक्रम में भारत सरकार से संबद्ध जन चेतना लोक कल्याण समिति पटना के कलाकारों द्वारा लोकगीत, नृत्य व नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया. साथ ही विद्यालय की छात्राओं द्वारा मराठी व राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया गया.

कार्यक्रम में मंच संचालन केंद्रीय संचार ब्यूरो,भागलपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन मानव भारती नेशनल स्कूल की प्राचार्य डॉ नूतन सिंह द्वारा किया गया.

कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बिहार झारखंड के कार्यवाह डॉ मोहन सिंह, गया के प्रांत बौद्धिक प्रमुख राणा प्रताप, नंदकिशोर पाठक, देवेंद्र कुमार पाठक, मानव भारती नेशनल स्कूल के निदेशक संजय कुमार सिंह सहित विद्यालय के सभी शिक्षक, केंद्रीय संचार ब्यूरो, गया के प्रभारी बुलंद इकबाल, सीबीसी के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सुदर्शन किशोर झा, दीपक कुमार, संतोष कुमार भी उपस्थित थे.

(इनपुट-PIB)