टीवी आर्टिस्ट ने की छत्तीसगढ़ और बिहार सरकार से मदद की अपील

Last Updated on 3 years by Nikhil

पटना (TBN रिपोर्टर) | जानेमाने टीवी कलाकार चंद्रमणि मिश्र ने छत्तीसगढ़ और बिहार सरकार से मदद की अपील की है. दरअसल, कोरोना वायरस के कारण पैदा हुई स्थिति के बाद देशव्यापी लॉक डाउन की वजह से अभी वे छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हैं. वे मुम्बई से बिहार अपने गांव जा रहे थे, लेकिन 23 मार्च को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रोक लिया गया था. वहां उनके रुकने की व्यवस्था सरकार ने की, लेकिन इसी बीच 24 मार्च की मध्य रात्रि से लगे लॉक डाउन के कारण आवागमन के सारे साधन ठप्प हो गए हैं, जिस कारण वे वहां से वह निकल नही पा रहे हैं.
चंद्रमणि मिश्र मधुबनी जिले खजौली प्रखंड अंतर्गत सिक्कू गांव के रहने वाले हैं और एक विशेष पारिवारिक कार्य से गांव जा रहे थे. लॉक डाउन की स्थिति और सीमा पर कड़ी निगरानी को देखते हुए उन्होंने छतीसगढ़ और बिहार सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
बताते चलें कि चंद्रमणि मिश्र सीआईडी, क्राइम पेट्रोल, तुम देना साथ मेरा, परिचय, सावधान इंडिया, अफसर बिटिया, ये हैं मोहब्बतें, शपथ सहित अनेकों टीवी सीरियल में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है.