बाढ़ एनटीपीसी विवाद पर हुई त्रिपक्षीय वार्ता, 11 में से 9 मांगों पर बनी सहमति
बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| हिन्द मजदुर किसान पंचायत सहित (Hind Majdoor Kisaan Panchayat) अन्य संगठनों द्वारा संचालित दो-दिवसीय धरना के बाद गुरुवार को बाढ़ प्रशासन की पहल पर बाढ़ अनुमंडल कार्यालय में एक त्रिपक्षीय बातचीत हुई. इसमें एनटीपीसी प्रभावित क्षेत्र अंतर्गत पंचायत के मुखियागण, एनटीपीसी के अधिकारियों तथा बाढ़ अनुमंडल पदाधिकारी के बीच बातचीत हुई.
इस बैठक की अध्यक्षता बाढ़ अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार ने की. बैठक में बातचीत के दौरान बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि एनटीपीसी द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को फ्री बिजली देने का कोई प्रावधान नहीं है. इसके लिए ग्रामीण भारत सरकार से मांग कर सकते हैं.
वहीं, हिन्द मजदुर किसान पंचायत (HMKP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लु मुखिया के नेतृत्व में इस त्रिपक्षीय बातचीत में कुल 11 मांगों को रखा गया जिसमें 9 मांगों पर सहमति बनी, जबकि 2 अन्य मांगों पर कोई सहमति नहीं बनी. हिन्द मजदुर किसान पंचायत की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 11 मांगो में से 9 मांगो पर सहमति बनी लेकिन फ्री बिजली को लेकर अभी विवाद जारी है.
बता दें, गुरुवार को स्थानीय ग्राम पंचायत के लोगों, एनटीपीसी अधिकारियों एवं अनुमंडल पदाधिकारी के बीच स्थानीय ग्रामीणों की मांगों पर बातचीत होनी थी. इसमें हिंद मजदूर किसान पंचायत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव, पप्पू कुमार, एचएमकेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजू प्रसाद चंद्रवंशी, बाढ़ प्रमुख उपेंद्र पासवान धर्मराज यादव, चंदन यादव, अजय यादव, श्रवण कुमार, शंभू सिंह, परमानंद राय, उमाशंकर सिंह सहित ग्राम पंचायतों के अन्य जनप्रतिनिधि मांगों को लेकर अनुमंडल कार्यालय वार्ता में शामिल हुए.