‘प्राइड परेड’ के माध्यम से ट्रांसजेंडर समुदाय करेगा मासिक पेंशन की मांग
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| आने वाले 14 जुलाई को राजधानी पटना में ट्रांसजेंडर समुदाय की ओर से ‘प्राइड परेड’ (Pride Parade by Dostanasafar in Patna) का आयोजन किया जाएगा. इसका आयोजन ‘दोस्तानासफर’ नाम के गैर सरकारी संगठन (NGO) द्वारा किया जाएगा. इस कार्यक्रम का समापन प्रेमचंद रंगशाला (Premchand Rangshala, Patna) में होगी, जिसमें समुदाय के सदस्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे.
‘दोस्तानासफर’ बिहार की संस्थापक सचिव रेशमा प्रसाद (Reshma Prasad, founder secretary of ‘Dostanasafar’ Bihar) ने बताया है कि इस परेड में तमिलनाडु, मणिपुर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मुंबई और कर्नाटक के ट्रांसजेंडर भाग लेंगे. इस परेड के माध्यम से ट्रांसजेंडर समुदाय सरकार से मासिक पेंशन की मांग करेंगे. यह मांग ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के लिए सामाजिक सुरक्षा उपाय के रूप में सरकार से की जाएगी.
रेशमा प्रसाद ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि ट्रांसजेंडर समुदाय के सम्मान में विभिन्न राज्यों में ‘प्राइड परेड’ का आयोजन किया जाता रहा है.
रेशमा ने कहा, ‘‘हम राज्य में समुदाय के सदस्यों को मासिक सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए बिहार की नीतीश सरकार पर दबाव बनाने के विकल्पों पर चर्चा करेंगे. मैंने पहले ही इस संबंध में (राज्य सरकार के सामाजिक सुरक्षा विभाग के) सचिव को पत्र लिखा है.”
रेशमा ने आगे कहा, ‘‘इस कार्यक्रम के माध्यम से हम ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों के बारे में इसके (समुदाय के) बीच जागरूकता फैलाते हैं. हम पिछले 11 साल से पटना में इस परेड का आयोजन कर रहे हैं. कोविड-19 के दौरान हमने डिजिटल परेड का आयोजन किया था.”
रेशमा के बारे में
रेशमा प्रसाद बिहार की एक ट्रांसजेंडर हैं और ‘दोस्तानासफर’ संस्था के जरिए ट्रांसजेंडर समुदाय की भलाई के लिए काम करती हैं. वह nachbaja.com प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक स्टार्टअप भी चला रही हैं. रेशमा प्रसाद कमजोर बेसहारा, पीड़ित महिलाओं और ट्रांसजेंडर के अधिकारों के लिए हमेशा उपलब्ध रहती हैं, साथ ही लड़कियों की शिक्षा और बेटियों को गर्भ में न मारा जाए, इसके लिए वह अक्सर गरीबों की बस्तियों में कार्यक्रम आयोजित करती रहती हैं. वह लड़कियों और महिलाओं के मासिक धर्म स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा काम कर रही हैं.
(इनपुट-न्यूज फ़ीड)