बाढ़ के पानी में पलटा पप्पू यादव का ट्रैक्टर
गोपालगंज (TBN – The Bihar Now डेस्क) | जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव आये दिन सुर्खियों में बने रहते है. बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरा के क्रम में पप्पू यादव की जान बाल-बाल बची.
बता दें कि बुधवार को गोपालगंज के बरौली बाजार में पप्पू यादव का ट्रैक्टर बाढ़ के पानी में पहले डूबा फिर पलट गया. उनके साथ गांव के दर्जनों लोग भी चल रहे थे तभी ट्रैक्टर का एक पहिया गड्ढा में गिर गया. बाजार में बाढ़ के पानी में टुटा पुल नहीं दिखा जिसके कारण उनका ट्रैक्टर पलट गया हालांकि इसमें पप्पू यादव को किसी तरह की चोट नहीं आई है. वो सही सलामत हैं. पलटे हुए ट्रैक्टर को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया.
बताया जा रहा है कि बाढ़ के कारण पुल टूटा होने की जानकारी नहीं होने की वजह से यह घटना हुई.
घटना के बारे में ट्वीट करते हुए पप्पू यादव ने कहा, “गोपालगंज के बरौली बाजार में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए जाने के दौरान बाल-बाल बच गए। एक पुल, पानी की धार में टूट गया था, पता नहीं चला और हमारा ट्रैक्टर पलट गया।” पप्पू यादव ने आगे कहा, “सीएम, आपदा प्रबंधन मंत्री, जल संसाधन मंत्री, प्रधान सचिव कहां है? आम लोगों की जान नहीं बचा सकते तो चुल्लू भर पानी में डूब मरो!”