Big NewsBreakingPoliticsअपना शहरक्राइमफीचर

औरंगाबाद में चोर बेखौफ, एटीएम से चुराए 22 लाख रूपए

शेखपुरा (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार विधानसभा चुनाव के बाद जिले में एक बार फिर अपराधी सक्रिय हो गए हैं. पुलिस चौकी को चकमा देते हुए चोरो ने एटीएम काटकर 21 लाख 81 हज़ार रुपये चुरा लिए और आराम से चलते बने. मामला नगर थाना क्षेत्र के महाराजगंज रोड स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम का है.

बैंक प्रबंधक रौशन कुमार ने बताया कि 10 बजे के करीब एटीएम काटकर पैसे निकाल लिए जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. उन्होंने कहा कि बाद में मौके पर पहुंचकर देखा तो पाया की सूचना सही थी.

उन्होंने बताया कि सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस मौके पर आई और जांच कर चली गयी. इस सम्बन्ध में जिले के एसपी से जब बात की गयी तब उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिए जाने की बात भी कही.