भागलपुर में अपराधी सक्रिय, मेडिकल स्टोर में घुसकर की डकैती
भागलपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क) |कोरोना और बाढ़ के बीच बिहार में लूट पाट, मारपीट जैसे अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे.
ऐसा ही एक मामला भागलपुर के इशाकचक थाना इलाके से आया है जहां अपराधियों ने मेडिकल स्टोर में घुसकर लूटपाट की है.
इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर स्थित पूजा मेडिकल हॉल में तीन हथियारबंद अपराधियों ने बंदूक की नोंक पर जमकर लूटपाट की. वहीं इसका विरोध करने पर अपराधियों ने मेडिकल स्टोर के संचालक संजय अग्रवाल को बंदूक के बट से मारकर घायल कर दिया.
बता दें कि बदमाशों ने शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद संजय अग्रवाल अपराधियों के भय से शांत हो गए और दुस्साहसी अपराधियों ने आराम से 35000 रुपया नकद और मोबाइल लूट लिया.
वहीं दूसरी ओर इसकी सूचना मिलते ही इशाकचक थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल संजय अग्रवाल को अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है.