जिस सांप ने काटा, उसे लेकर अस्पताल पहुंचे युवक ने कहा – इसी ने काटा
नवादा (TBN – The Bihar Now डेस्क) | अब तक आप केवल इस बात से ही अवगत होंगे कि कानून से इंसाफ पाने के लिए सबूत बेहद मायने रखता है. लेकिन कटिहार से एक ऐसी घटना सामने आई है जिससे सुनकर आप भी चौक जायेंगे.
दरअसल कटिहार में एक व्यक्ति ने सांप के काटने के बाद उसे बोरा में बंद कर लिया. इसके बाद वह अस्पताल पहुँच गया ताकि डॉक्टर को इलाज शुरू करने में कोई कन्फूशन न हो और इलाज में देरी न हो जाये.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसा मोहल्ले के रहने वाले प्रमोद का कहना है कि बगीचे में काम करने के दौरान उसे जहरीले सांप ने डंस लिया. फिर क्या था, प्रमोद ने आनन-फानन में उसको पकड़ कर बोरा में बंद कर लिया. उसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से कटिहार सदर अस्पताल पहुँच गया. सांप के जहर के इलाज के मामले में पूरे बिहार में अच्छा रेटिंग रखने वाले कटिहार सदर अस्पताल के अच्छे इलाज के बाद फिलहाल प्रमोद ठीक है.
लेकिन अस्पताल में सांप काटने के बाद सांप लेकर पहुंचने की चर्चा चारों तरफ है. लोग इस पर भले ही अलग-अलग राय दे रहे हैं, लेकिन प्रमोद की माने तो इलाज में डॉक्टर को कोई कंफ्यूज़न न हो इसलिए उसने यह तरीका अपनाया.