पुलिस ने परिजनों से कहा – रेपिस्ट को पकड़ कर लाओ तब करेंगे कार्यवाही
कटिहार (TBN – The Bihar Now डेस्क) | कटिहार से बिहार पुलिस की शर्मसार कर देने वाली हरकत सामने आई है जहां 9 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म होने के बाद जब पीड़ित परिवार पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने के बाद जब कार्रवाई की मांग करने लगे, तो पुलिस ने उल्टा पीड़ित के परिजनों को ही कह दिया कि रेपिस्ट को पकड़ कर लाओ, फिर पुलिस कार्यवाही करेगी.
दरअसल कटिहार में 9 साल की एक मासूम दुष्कर्म पीड़िता बीते चार महीने से जिंदगी और मौत से जूझ रही है और इंसाफ का इंतजार कर रही है. लेकिन पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस कहती है कि खुद आरोपी को पकड़ो तब आगे की एक्शन लिया जायेगा.
घटना कटिहार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नया टोला मोहल्ले की है. मार्च के महीने में घटित इस कलंक कथा के बारे में बताया जा रहा है कि बच्ची की मां मजदूरी करने के लिए बाहर गई हुई थी, इसी दौरान पड़ोस के ही रहने वाले 15 साल के एक लड़के ने घर के बगल के खेत में ले जाकर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद मेडिकल जांच और प्राथमिक उपचार के बाद नाबालिग लड़की को घर भेज दिया गया था, लेकिन पिछले दिनों वह फिर से गंभीर रूप से बीमार पर गई है और अब कटिहार मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत से जूझ रही है.