Big NewsBihar Assembly ElectionBreakingPoliticsअपना शहरफीचर

“पैसे दो, मंत्री बनो” स्कीम चलाने वाला हुआ गिरफ्तार

वैशाली (TBN – The Bihar Now डेस्क) | वैशाली जिले के हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़कर अवधेश सिंह विधायक बन गए हैं. इसके बाद एक युवक उन्हें मंत्री बनाने का झांसा दे रहा था. विधायक ने इसकी शिकायत पुलिस से की. जिसके बाद नगर थाने की पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक अवधेश सिंह को मंत्री बनाने के लिए 25 लाख रूपये की मांग कर रहा था. पूछे जाने पर वह बार-बार प्रधानमन्त्री कार्यालय का नाम ले रहा था. नगर थाने की पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ करने में जुटी है.

बताते चलें कि हाजीपुर से भाजपा विधायक अवधेश सिंह को 85,592 वोट मिले हैं. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के देव कुमार चौरसिया को 82,562 वोट मिले हैं.