Big Newsअपना शहरक्राइमफीचर

आतंकियों ने की बिहारी मजदूर की हत्या, मां-बाप का हाल बुरा

पूर्णिया (TBN – The Bihar Now डेस्क)| कश्मीर घाटी में निशाना बनाकर हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में आतंकियों ने एक और जघन्य घटना को अंजाम दिया है. कश्मीर घाटी में एक बार फिर बिहार के एक मजदूर की हत्या कर दी गई है.

लाल की मौत की खबर आते ही परिवार में कोहराम मच गया. वृद्ध माता-पिता से उनके बुढ़ापे का सहारा छीन लिया गया. रोने से उनका हाल बेहाल है. बेटे की मौत के बाद उसके सामने रहने की समस्या भी गहरा गई है. यह पहली बार नहीं है जब कश्मीर घाटी में किसी प्रवासी मजदूर, खासकर बिहार के एक मजदूर की हत्या की गई है. ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के बागडोब में आतंकवादियों ने जानकीनगर थाना पूर्णिया निवासी नारायण ऋषि और लाडुगढ़ निवासी सुलोचना देवी के इकलौते बेटे दिलखुश ऋषि की गोली मारकर हत्या कर दी.

इस बात की जानकारी जैसे ही घरवालों को हुई उनके घर में कोहराम मच गया. रो-रोकर बुजुर्ग माता-पिता और रिश्तेदारों का हाल बेहाल है. स्थानीय ग्रामीणों की मांग है कि सरकार आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे. लोगों ने दिलखुश के वृद्ध माता-पिता को मुआवजा देने की मांग की है ताकि वे बुढ़ापे में जीवित रह सकें.

पिता नारायण ऋषि ने बताया कि दिलखुश अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. वह 3 महीने पहले मार्च में कमाने के लिए कश्मीर गया था. दिलखुश वहां एक ईंट-भट्ठे में काम करता था. इससे पहले शुक्रवार को दिन में उसके माता-पिता को सूचना मिली कि उनके बेटे की एक आतंकवादी ने गोली मारकर हत्या कर दी है.

यह भी पढ़ें| पटना में दिन दहाड़े 8 किलो सोना लूटा, कई इलाकों में पुलिस की छापेमारी

मृतक दिलखुश की बहन पूनम का कहना है कि उसके माता-पिता का बुढ़ापा कैसे कटेगा, यह एक बड़ी समस्या है. ऐसे में सरकार को उनकी मदद करनी चाहिए. गांव के सरपंच पति नागेश्वर साह व वार्ड सदस्य व उनके चचेरे भाई वकील ऋषि का कहना है कि घटना की जानकारी उन्हें 3 जून को दिन में मिली थी. उसके बाद से पूरे गांव में मातम छाया है. लोगों के घर के आंगन का चूल्हा भी नहीं जलाया जाता. रोने से लोगों का हाल बेहाल है.

ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि आतंकियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए. बनमनखी से विधायक कृष्ण कुमार ऋषि भी सूचना मिलते ही दिलखुश के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि यह आतंकियों की कायराना हरकत है. सरकार इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को भी सरकार की ओर से उचित मुआवजा दिया जाएगा.

(इनपुट-न्यूज)