Big NewsPatnaPoliticsअपना शहरफीचर

एक्शन मोड में तेजप्रताप, दफ्तर में समर्थकों से ले रहे बायोडाटा

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) । लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव एक्शन मोड में आ गये हैं. बिहार में जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आ रहा है वैसे-वैसे सभी राजनीतिक दलों के तैयारियाँ तेज़ पकड़ती जा रही हैं. अब इसी बीच खबर ये सामने आई है कि आज अचानक तेजप्रताप यादव आरजेडी दफ्तर पहुंच गए हैं.

बता दें तेजप्रताप यादव अपने पार्टी के समर्थकों से उनका बायोडाटा ले रहे हैं. दरअसल समर्थक टिकट की चाह में बायोडाटा लेकर तेजप्रताप से मिल रहे हैं. तेजप्रताप के अचानक राजद दफ्तर पहुंचने पर एक बार फिर यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या तेजप्रताप आरजेडी में अपने वर्चस्व को साबित करना चाहते हैं.

यहाँ प्रश्न इसलिए है क्योंकि तेजप्रताप यादव हाल हीं में रांची में अपने पिता लालू यादव से मुलाकात कर लौटे हैं. सूत्रों से ये खबर भी सामने निकलकर आई थी कि तेजप्रताप लालू यादव के पास भी अपने समर्थकों की लिस्ट को लेकर पहुंचे थे. आमतौर पर आरजेडी दफ्तर में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह रोज पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हैं और टिकट के दावेदारों से उनका बायोडाटा लेते हैं.

इन सबसे यह संकेत हो रहा है कि तेजप्रताप ने अपने मिजाज बदल लिया हैं और हर हाल में अपने समर्थकों का टिकट कंफर्म चाहते हैं. अब प्रतीति ये होता है कि तेजप्रताप यादव विधानसभा चुनाव से पहले अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के लिए मुश्किल बन सकते हैं.