सुशांत सिंह को मिले न्याय और दोषी को सजा – भाजयुमो
बाढ़ (अभिषेक कुमार सिन्हा – the bihar now रिपोर्ट) | गुरुवार को बाढ़ में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के बैनर तले एक धन्यवाद जुलूस निकाला गया. यह धन्यवाद जुलूस देश के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई को सौंपने पर अपना निर्णय देने तथा बिहार पुलिस द्वारा किये गए साहसिक जांच पर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते हुए निकाला गया.
सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए गुरुवार को यह मार्च निकाला गया जो भाजयुमो बाढ़ नगर अध्यक्ष ललन कुमार “लल्ला” द्वारा आयोजित किया गया था. इस मार्च का मकसद यह भी था कि CBI द्वारा सुशांत को जल्दी न्याय मिले एवं इसके लिए जो भी जिम्मेवार हो उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले.
इस कार्यक्रम में भाजयुमो नगर उपाध्यक्ष ब्रजेश जायसवाल, ग्रामीण उपाध्यक्ष गौरव कुमार, ग्रामीण अध्यक्ष दीपक कुमार, ग्रामीण कोषाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार तथा ग्रामीण महामंत्री भूषण कुमार शामिल थे. इनके अलावा अविनाश कुमार, अनिकेत कुमार, रॉबिन कुमार, अभिषेक कुमार, पीयूष राज, मनीष कुमार मनु भी उपस्थिने किया.