Breakingअपना शहरफीचरवीडिओ

बाढ़ अनुमंडल अस्पताल का औचक निरीक्षण, कई डॉक्टर मिले नदारद

बाढ़ (अखिलेश कु सिन्हा – The Bihar Now रिपोर्ट)| बाढ़ अनुमंडल क्षेत्र के बाढ़ अनुमंडल अस्पताल का एसडीएम सुमित कुमार ने औचक निरीक्षण किया. सोमवार अहले सुबह एसडीएम के पहुंच कर अस्पताल का मुआयना किया और वहां फैले गंदगी को देख कर सफाई एजेंसी पर कार्यवाई की बात की है.

वैसे एसडीएम के वहां पहुँचने की सूचना पहले ही मिल गई थी. इस पर अस्पताल के कर्मचारी आनन-फानन में सफाई में लग गए तथा साफ-सुथरे चादरें बिछाई जाने लगी. फिर भी एसडीएम की नजर गंदगी पर पड़ते ही एजेंसी पर कार्यवाही की बात की.

दूसरी ओर अस्पताल के प्रसव वार्ड में भी फैली गंदगी, बेड पर चादरों की हालत तथा मरीजों को खाना नहीं मिलने की बात पता कहने पर एसडीएम ने एजेंसी पर कार्रवाई की बात कही.

जुड़े हमसे फेसबुक / ट्विटर / यूट्यूब पर भी इस लिंक पर : फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब पर सबस्क्राइब करें

एसडीएम द्वारा वहां का रजिस्टर मांगा गया. रजिस्टर के अनुसार कई कर्मचारी और कई डॉक्टर गैरहाजिर मिले. एसडीएम ने बताया कि इसकी सूचना पटना के जिलाधिकारी को भेज दिया गया है. देखिए ये दी बिहार नाउ (The Bihar Now) की ये रिपोर्ट ……