अपना शहर

सुरेश रैना ने सुशांत के लिए किया ट्वीट, कहा- ‘सत्य की जीत होगी’

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | सुशांत सिंह राजपूत के निधन ने उनके फैंस को झकझोर दिया है. देश विदेश से सुशांत फैंस उनके मर्डर मिस्ट्री के सुलझने का इंतज़ार कर रहे हैं. इसकी जांच जारी है और अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ये हत्या थी या आत्महत्या.

जैसा कि मालूम है, सुशांत को अभिनय के साथ साथ क्रिकेट में भी काफी रूचि थी. वो महेन्द्र सिंह धोनी के बड़े फैन थे और धोनी के बायोपिक में उन्होंने धोनी का किरदार भी निभाया था. इस किरदार को निभाने के लिए वो कई बार धोनी व उनके सीएसके के साथी खिलाड़ियों से भी मिले थे.

ऐसे में टीम इंडिया के पूर्वे बल्लेबाज़ सुरेश रैना ने सुशांत के लिए दिल छू लेने वाली पोस्ट की, जिसमें दोनों एक साथ दिख हैं. साथ ही एक सन्देश भी लिखा, ‘आज भी आपका जाना दुख देता है. उम्मीद है जीत सच की होगी.’

सुरेश रैना के इस इमोशनल ट्वीट में दोनों की एक तस्वीर शेयर की गई है. इस तस्वीर में सुशांत के बाल काफी बड़े नज़र आ रहे है. सुशांत के लुक को देख कर समझ आ रहा है कि यह उस समय की तस्वीर है जब सुशांत धोनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. बायोपिक के लिए सुशांत ने अपने बाल बड़े किए थे.

https://twitter.com/ImRaina/status/1296094705231581184?s=08