अचानक उबलने लगा नाले का पानी, देखने के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम
नालंदा (TBN – The Bihar Now डेस्क) | नालंदा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया जहाँ एक नाले का पानी अचानक खौलने लगा. इसे देखने के लिए वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी.
घटना बिहारशरीफ के छोटी पहाड़ी मोहल्ले की बताई जा रही है. घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि आज दोपहर के बाद अचानक नाले का पानी खौलने लगा.
इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लेकिन किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि अचानक नाले का पानी कैसे खौलने लगा. कुछ ही देर में यह खबर आग की तरह पूरे शहर में फैल गयी.
उसके बाद इस नजारे को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. लोग अपने अपने हिसाब से कई तरह के कयास लगा रहे हैं. मगर कोई भी किसी नतीजे पर नहीं पहुँच सका. दीपावली के 2 दिनों पूर्व इस तरह की घटना होने से लोग अनहोनी की भी आशंका जता रहे हैं.