Breakingअपना शहरकाम की खबर

31 जनवरी से बैंकों की हड़ताल

 

आने वाले दिनों में बैंकों के बंद रहने के कारण लोगों के कामकाज प्रभावित होने के आसार हैं।
बैंक यूनियनों ने 31 जनवरी और 1 फरवरी को देशव्यापी बैंक हड़ताल का आह्वान किया है और 2 फरवरी को रविवार होने की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा। बैंक यूनियनों ने अप्रैल में अनिश्चतकालीन हड़ताल का भी ऐलान किया है। मार्च में 11, 12 और 13 मार्च को भी बैंक ने हड़ताल करने का निर्णय किया है।

बैंक यूनियन 8 जनवरी बुधवार को भी हड़ताल पर थे। दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने नरेंद्र मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के विरोध में 8 जनवरी को ‘भारत बंद’ का ऐलान किया था। मांगे पूरी ना होने पर बैंक यूनियन 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को विवश होगी