Big Newsअपना शहरफीचर

होमगार्ड डीजी के खिलाफ लोगों का काला पट्टी लगाकर मौन प्रदर्शन

भागलपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| डीजी शोभा अहोतकर (DG Home Guard Shobha Ahotakar) और आईजी विकास वैभव (IG Home Guard and Fire Services) विवाद मामला रुकता नजर नहीं आ रहा है. लोग होमगार्ड डीजी शोभा अहोतकर के खिलाफ सड़क पर उतर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को भागलपुर के खलीफाबाग चौक पर बड़ी संख्या में युवा सड़क पर उतरे और डीजी शोभा अहोतकर के खिलाफ काली पट्टी लगाकर मौन प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बिहार सरकार से आईजी विकास वैभव को दिए गए नोटिस को वापस लेने की मांग और डीजी पर कार्रवाई की मांग की है. बता दें, आईपीएस विकास वैभव ने बीते दिनों ट्वीट कर आईपीएस अधिकारी डीजी शोभा अहोतकर द्वारा गाली देने का आरोप लगाया था. इसके बाद डीजी ने उन्हें 24 घंटे का नोटिस दिया था. इसके बाद से राज्य में जगह जगह डीजी के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है.

भागलपुर में हुए इस मौन प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तो पूरे बिहार के साथ-साथ पूरे देश में आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा.

बता दें, पिछले दिनों वर्तमान में होमगार्ड और फायर सर्विसेज में आईजी के पद पर पदस्थापित आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने ट्वीटर (twitter) पर अपना दर्द छलकाते हुए लिखा था कि उन्हें उनके ही डीजी द्वारा गंदी-गंदी गालियां दी जाती है. उन्होनें लिखा, “आईजी होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज का दायित्व 18 अक्टूबर, 2022 को दिया गया था. तब से सभी दायित्वों के निर्वहन का हर संभव प्रयास कर रहा हूं. प्रतिदिन तब से अनावश्यक रूप से डीजी मैडम के मुख से गालियां ही सुन रहा हूं लेकिन मन आज वास्तव में द्रवित है.”

इसे भी पढ़ें| सोशल मीडिया पर छलका सीनियर आईपीएस अधिकारी का दर्द

उनके इस ट्वीट के बाद से ही राज्य के प्रशासनिक महकमे में भूचाल आ गया है. अभी सीनियर आईएएस अधिकारी केके पाठक (matter of KK Pathak, IAS) का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि आईपीएस विकास वैभव का मामला सामने आ गया.

(इनपुट-एजेंसी)