Big NewsBreakingअपना शहरक्राइमफीचर

सेल्फी लेने के दौरान छात्र ने खुद को मारी गोली

गोपालगंज (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार के गोपालगंज से एक बड़ी खबर रही है जहाँ एक 17 साल के लड़के ने सेल्फी लेने के दौरान अपने ही सिर में नजदीक से गोली मार ली. गोली लगने के बाद लड़के के परिजनों ने अफरा तफरी में लड़के को सदर अस्पाल में भर्ती कराया. अस्पताल में इलाज के दौरान लड़के की मौत हो गई.

घटना मांझागढ़ के इमिलिया गांव की है. मृतक का नाम हिमांशु कुमार है. वह मांझागढ़ के इमिलिया निवासी ओमप्रकाश सिंह का पुत्र था. मिली जानकारी के अनुसार, वह राजस्थान के कोटा में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रहा था और कोरोना लॉकडाउन में घर आया हुआ था.

मांझागढ़ पूर्वी के मुखिया राजन सिंह ने बताया कि हिमांशु घर में रखे लाइसेंसी पिस्तौल को अपने सिर पर रख कर सेल्फी ले रहा था. सेल्फी लेने के दौरान ही फायरिंग हो गई और गोली लड़के के सिर से आर पार हो गई. वह वहीं जमीन पर गिर गया. बाद में परिजनों को पता चला तो आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

मृतक के पड़ोसी और पूर्व मंत्री रामप्रवेश राय ने बताया कि घर में लाइसेंसी हथियार रखा हुआ था. सूचना मिली कि ओमप्रकाश सिंह के लड़के ने गोली मारकर सुसाइड कर ली है. लड़का राजस्थान में पढ़ता था और वह हाल के दिनों में घर आया हुआ था. क्या मामला है, इसकी जाँच के बाद ही पता चलेगा.

इस बीच मांझागढ़ पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है. मांझागढ़ थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव ने बताया कि उन्हें गोली मारकर सुसाइड करने की सूचना मिली थी. मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.