सीतामढ़ी शहर में अप’राधियों का तां’डव, बिजनसमैन की गो’ली मा’रकर ह’त्या
Last Updated on 3 years by Nikhil

सीतामढ़ी (संजय कुमार पासवान की रिपोर्ट) | सीतामढ़ी शहर में अपराधियों ने बुधवार सुबह तांडव दिखाया. शहर में स्थित प्रभात सायकिल स्टोर के मालिक को अपराधियों ने गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गई.
गोली मरने के बाद अपराधी आराम से हथियार लहराते हुए फरार हो गये. यह घटना शहर के पौश इलाके नगर थाना के लोहापट्टी में हुई. मौके पर पुलिस पहुँच कर घटना की छानबीन कर रही है.

दिनदहाड़े हुए इस हत्या से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस लोगों को समझा बुझा कर शांत कराने की कोशिश में लगी हुई है.