सीएम के पैतृक आवास पर तैनात बीएमपी जवानों में कोरोना, घर को सैनिटाइज किया गया

पटना (TBN रिपोर्ट) | बख्तियारपुर प्रखंड बाजार में स्थित सीएम नीतीश कुमार के पैतृक आवास पर तैनात बीएमपी के चार जवानों में कोविड-19 संक्रमण होने की पुष्टि हुई है. इन सभी को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद क्वारंटाइन कर दिया गया और नीतीश के पूरे घर को सैनिटाइज किया गया.
सीएम के आवास पर तैनात इन जवानों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बख्तियारपुर स्थित बाजार में अफरा तफरी का माहौल बन गया. आनन-फानन में बख्तियारपुर नगर परिषद् की ओर से सीएम के पैतृक आवास को सैनिटाइज किया गया.
बताया जाता है कि रविवार को BMP-14 के जिन जवानों में कोविड-19 के संक्रमण पॉजीटिव पाए गए थे, उसमें चार जवान वही थे जो सीएम ने बख्तियारपुर निवास पर विशेष सुरक्षा में तैनात थे.
बताते चलें कि पाँच दिनों पहले ही यहां से सभी जवानों को पटना स्थित बीएमपी-14 चले गए थे और उनके जगह नए जवानों की तैनाती की जा चुकी है.
एहतियात के तौर पर नीतीश के पैतृक आवास को सैनिटाइज किया गया है. इस मौके पर बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी भी लगातार जायजा लेते नजर आए.